Date: 07/07/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल,आपात स्थिति से निपटने का किया गया अभ्यास, बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी हुए शामिल

7/3/2025 3:42:09 PM IST

51
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By- Vikash 
 
Dhanbad : धनबाद पुलिस ने मोहर्रम की तैयारियों को लेकर गुरुवार को पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल का आयोजन किया। जिला प्रशासन के नेतृत्व में हुई इस ड्रिल में वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल हुए। ड्रिल में त्योहार के दौरान उपद्रव जैसी स्थिति का अभ्यास किया गया। कुछ जवानों ने उपद्रवियों की भूमिका निभाई। पुलिस बल ने लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को नियंत्रित करने का प्रदर्शन किया। घायलों को प्राथमिक चिकित्सा देकर एम्बुलेंस से अस्पताल भेजने की प्रक्रिया भी दिखाई गई। वही मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से सख्ती से निपटा जाएगा। सभी थाना क्षेत्रों को अलर्ट कर दिया गया है। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। जवानों को हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर, लाठी और अन्य सुरक्षा उपकरणों से लैस किया गया है। ड्रिल में इन संसाधनों की कार्यक्षमता का भी मूल्यांकन किया गया।
 
धनबाद से कोयलांचल लाइव के लिए विकाश कुमार की रिपोर्ट