Date: 11/09/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पुलिस सभा में कहा  अपराध नियंत्रण के साथ साथ अनुशासन, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ करें काम : एस एस पी 

9/11/2025 4:30:09 PM IST

21
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : धनबाद  पुलिस केंद्र में गुरुवार को पुलिस सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रभात कुमार उपस्थित रहे। सभा में बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और जवान शामिल हुए।सभा के दौरान पुलिसकर्मियों ने अपने कार्यक्षेत्र से जुड़ी विभिन्न समस्याओं और कठिनाइयों को एसएसपी महोदय के सामने रखा। इनमें ड्यूटी के दौरान आने वाली चुनौतियाँ, अवकाश संबंधी मुद्दे, आवास, पेयजल एवं स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ी परेशानियाँ शामिल रहीं।एसएसपी  प्रभात कुमार ने सभी पुलिसकर्मियों की बातों को गंभीरता से सुना और कहा कि पुलिस बल की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने मौके पर ही कई शिकायतों और मांगों के निवारण हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि शेष मुद्दों पर भी शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।एसएसपी ने कहा कि जो पुलिस पदाधिकारियों एवं जवान अगले छह महीने में सेवानिवृत होने वाले हैँ उन सभी को उनके मौजूदा पदस्थापन से पुलिस केंद्र में योगदान देने का निर्देश भी दिया। एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वे जनता की सेवा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने बल को अनुशासन, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ काम करने की अपील की। महोदय ने भरोसा दिलाया कि जवानों व पदाधिकारियों के सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।सभा के अंत में पुलिसकर्मियों ने एसएसपी महोदय के प्रति आभार व्यक्त किया और भरोसा जताया कि उनकी समस्याओं का समाधान शीघ्र होगा।कार्यक्रम के दौरान  प्रा0 अ0 नि0 से सूबेदार के पद पर पदोन्नति पाने वाले साधु चरण बारी को बैज लगाकर सम्मानित भी किया गया।मौक़े पर एसएसपी के साथ डीएसपी मुख्यालय 2 धीरेन्द्र नारायण बंका, डीएसपी मुख्यालय 1 शंकर कामती, परिचारी प्रवर अवधेश कुमार समेत पुलिस एसोसिएशन, पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारी समेत सैकड़ों की संख्या में जवान व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थें। 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क