Date: 11/09/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

वर्षा से बचाव में प्राण का बलिदान : लोदना एरिया ऑफिस मेन गेट पर ताला जड़कर किया रोषपूर्ण प्रदर्शन
 

9/11/2025 4:30:09 PM IST

28
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit by umesh  tiwary  .
 
Jhariya  : बीसीसीएल के लोदना स्थित एरिया 10 के आठ नंबर धौड़ा के समीप वर्षा से बचने के लिए एक क्षतिग्रस्त मकान के पास छीपे कोयला कर्मियों पर उक्त मकान ढह गई। जिसमे 8 लोग दब गए। दबे लोगों तीन लोगों की मौत हो गई। अस्पताल मृतकों का शव जब आया तो कोयला कर्मियों में आक्रोश काफी बढ़ गई। घटना बुधवार की शाम की है ,घटना की प्रतिक्रिया में आज आक्रोशित कर्मियों ने बीसीसीएल के एरिया ऑफिस पहुंचकर मेन गेट पर ताला जड़कर रोषपूर्ण प्रदर्शन करने लगें। इसको लेकर काफी देर ऑफिस कार्य बाधित रहने से कई तकनीकी बाधाएं आयी। मौके पर प्रदर्शनकारियों  का कहना है की जब एरिया को खाली कराया गया तो इस मकान को क्यों छोड़ दिया गया। उन्होंने मृतकों को उचित मुआवजा सहित उसके आश्रित को शीघ्र नियोजन देने की मांग की। इस बीसीसीएल अधिकारी ने उन्हें इसके लिए आश्वस्त भी किया। उन्होंने कहा कि अगर संबंधित क्षतिग्रस्त मकान के पास लोग वर्षा से बचने के लिए सिर नहीं छिपातें और फिजूल में आज मौत का यह तांडव नहीं देखना पड़ता।
 
 
झरिया से कोयलांचल लाइव के लिए शिवम पांडेय की रिपोर्ट