Date: 11/09/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

नीति आयोग के मिशन निदेशक आनंद शेखर का धनबाद में उपायुक्त आदित्य रंजन ने किया स्वागत 

6/19/2025 6:15:19 PM IST

100
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : नीति आयोग के मिशन निदेशक आनंद शेखर के धनबाद जिला आगमन पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने उनका समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। शन निदेशक आनंद शेखर के द्वारा जल स्रोतों का संरक्षण और पुनरुद्धार के तहत धनबाद जिला अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने आकांक्षी प्रखंड के तहत चयनित गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल एवं महिला कल्याण, आधारभूत संरचना, डिजिटल गांव समेत विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने विकास के लक्ष्यों को समय पर हासिल करने के लिए लंबित योजनाओं की पहचान कर त्वरित निष्पादन के निर्देश दिए। साथ हीं आकांक्षी प्रखंड फेलो की नियुक्ति हेतु भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मौके पर एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी, जिला योजना पदाधिकारी मुकेश बाउरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी गोविंदपुर  ज़ाहिर आलम समेत डीएमएफटी की टीम मौजूद रही।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क