Date: 01/08/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

भारत अमेरिका व्यापार,  डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आने वाले वस्तुओं पर 25 % तक लगाया टैरिफ

7/30/2025 4:55:25 PM IST

27
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By -Vikash 
 
World News : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 30 जुलाई 2025 को घोषणा की कि अमेरिका 1 अगस्त 2025 से भारत से आने वाले वस्तुओं पर 25 % तक का टैरिफ लगाएगा।  उन्होंने यह कदम भारत द्वारा उच्च शुल्क संरचनाओं और रूस से ऊर्जा तथा सैन्य उपकरणों की खरीद को लेकर उठाया गया, जिसे उन्होंने "additional penalty" के रूप में वर्णित किया है। ट्रंप ने भारत को “हमारा मित्र” बताते हुए भी आलोचना की कि वह अमेरिकी वस्तुओं पर अत्यधिक शुल्क लगाता है और व्यापार अवरोध बहुत बाधक हैं। इस टैरिफ के प्रभाव से भारतीय रुपये में गिरावट आने की संभावना जताई जा रही है। Gift Nifty में तेज गिरावट के साथ बाजार नकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहा है। वहीं भारत सरकार अगस्त–सितंबर तक व्यापक द्विपक्षीय व्यापार समझौते की दिशा में बातचीत जारी रखे हुए है और किसी असंतुलित समझौते में जल्दबाजी नहीं करना चाहती है। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क