Date: 12/08/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जहानाबाद में चोरों का आतंक: एक ही रात में लाखों की बड़ी चोरी

8/5/2025 11:19:24 AM IST

33
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Saba Afrin 
 
Jehanabad : जहानाबाद में लगातार चोरी की वारदात में भी ईजफा हो रहा है ऐसी स्थिति में जिले के लोगों को दहशत भरी जिंदगी जीने को मजबूर होना पड़ रहा है।कल्पा थाना क्षेत्र के किनारी गांव में लगभग एक दर्जन चोरों ने एक घर को अपना निशाना बनाया। घर में छत्त के सहारे प्रवेश कर घर में सो रहे सभी लोगों को कमरे में बाहर से बंद कर लाखों रुपए के कीमती गहणा एवं नगद चुरा ले भागे। घटना की सूचना गांव के लोगों ने कल्पा थाना के पुलिस को दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करने में जुटी हुई है। इस घटना को लेकर एफएफएल एवं डॉग स्क्वाड की टीम को भी बुलाई गई है। घर से चुराए गए बक्सा एवं कपड़ों को पास के एक सुनसान घर में चोरों ने छोड़ दिया था। जिसे घर के स्वामी ने कपड़ों की पहचान की। कई ऐसे अटैची एवं बक्सा उस सुनसान घर में पड़ा था जिसे घर के स्वामी पहचान नहीं सके ।इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी एक और घर में चोरों ने चोरी की है और सामान को सुनसान घर में लाकर छोड़ दिया। एफएसएल की टीम ने अटैची को खोला तो चांदी के बहुत सारे गहना उस अटैची में पड़ा था। घटना के संबंध में घर की महिला का कहना है कि चोरों ने घर में घुसकर सभी लोगों के कमरे के बाहर से कुंडी लगा दिया और जिस घर में गहना रखा था उस घर को अपना निशाना बनाया। लगभग 8 से 10 लाख रुपए के कीमती गहना एवं ₹15000 नगद चोरी कर ले गये। जाते-जाते चोरों ने आसपास के भी तीन-चार घरों में बाहर से कुंडी लगा दिया था सुबह में जब घर के लोग दरवाजा खोलने लगे तो नहीं खुला इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी। आसपास के लोग ही आकर घर के दरवाजा को खुलवाया। घटना की सूचना पाकर कल्पा थाना की पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच प्रारंभ कर दिया है ।कल्पा थाना की पुलिस यह भी पता लग रही है कि आखिर जो सामान सुनसान कमरे में पड़ा है।  वह किसका है पुलिस इस बात को भी पता लगाने में जुटी हुई है।
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट