Date: 10/08/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जलमग्न मुंगेर में ग्रामीण व शिक्षक सभी भिड़े बाढ़ से सामग्री बचाव के जुगाड़ में  

8/7/2025 4:47:52 PM IST

46
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger  : मुंगेर में बाढ़ का प्रभाव दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।  जलमग्न मुंगेर में गंगा डेंजर लेवल 39.33 मीटर से ऊपर बह रही है। बाढ़ पीड़ित इलाके से लोग अब ऊंचे स्थानों पर पलायन करने को मजबूर । तो बाढ़ ग्रस्त इलाके के स्कूल के शिक्षक और बच्चे स्कूल के समानों को बाढ़ के पानी में भीगने से बचाने के लिए सबको स्कूल के कमरे में ही बैंच के ऊपर रखने लगे ताकि वे बाढ़ की पानी से बचे। मुंगेर लगभग पूरी तरह से बाढ़ के चपेट में आ गया है वहां के  लोग खास कर ग्रामीण अपने घरों के समानों को बाढ़ के पानी से बचाने के लिए हर जुगाड़  कर रहे है। 
 
 
 
ऐसे में मीडिया की टीम जब जिले के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र सदर प्रखंड के टीकारामपुर पहुंची तो पाया कि वहां के मध्य विद्यालय आदर्श ग्राम टीकारामपुर विद्यालय के शिक्षक और छात्र कड़ी मेहनत कर स्कूल के आलमीरा , किताब , फाइल , mdm के खाद्यान्न साथ ही अन्य समानों को स्कूल के बैंच के ऊपर रखने लगे है। जब स्कूल के शिक्षक और बच्चों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यहां हर साल बाढ़ आता है और स्कूल के समान बाढ़ के भेंट चढ़ जाता है।  इस कारण सभी मिल कर  स्कूल के सारे समानों को ऊंचे स्थानों पर रखने में जुटे है ताकि बाढ़ में स्कूल के समानों को नुकसान न पहुंचे ।
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट