Date: 03/09/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

नीला ड्रम रिटर्न! ड्रम में शव मिलने से मचा हड़कंप,मालिक के बेटे संग फरार

8/20/2025 11:04:14 AM IST

139
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By -Saba Afrin 
 
 Rajasthan :राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले मेंछत पर नीले ड्रम में बरामद युवक के शव के मामले में उसकी पत्नी और कथित प्रेमी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक, रविवार को हंसराम का शव घर की छत पर एक नीले ड्रम में मिला था। उसकी पत्नी सुनीता और मकान मालिक का बेटा जितेंद्र फरार थे। हंसराम उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले का रहने वाला था। वह पत्नी और तीन बच्चों के साथ किशनगढ़ बास में रहता था।
मकान मालिक के बेटे के साथ बैठकर पीता था शराब। पुलिस का कहना है कि सुनीता अपने प्रेमी और तीन बच्चों के साथ फरार हुई थी। उनसे पूछताछ की जा रही है। मृतक हंसराम को शराब की लत थी और वह अक्सर जितेंद्र के साथ शराब पीता था।
 
धारदार हथियार से किया गया था वार
पुलिस ने बताया कि मृतक पर किसी धारदार हथियार से वार किया गया था, जिसकी वजह से मौत हुई। इसके बाद शव को नीले रंग के ड्रम में बंद करके उसे गलाने के लिए नमक डाल दिया गया। पड़ोसियों को जब दुर्गंध लगी तो पुलिस को सूचित किया गया और इसके बाद शव बरामद हुआ।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क