Date: 08/09/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

समाजसेवी आनन्द वर्धन और डॉ मनिंदर जैन ने राज्यपाल से की मुलाकात,बिहटा एयर पोर्ट का नाम "स्वामी सहजानंद सरस्वती अंतरास्ट्रीय एयरपोर्ट" करने की...

9/7/2025 12:39:05 PM IST

67
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
पटना :बिहटा के अंतरास्ट्रीय एयरपोर्ट का नाम "स्वामी सहजानंद सरस्वती अंतरास्ट्रीय एयरपोर्ट" करने की मांग अब धीरे-धीरे तूल पकड़ने लगा है। क्षेत्रीय लोगों के साथ ही प्रमुख समाजसेवी संस्था और समाजसेवी भी बिहटा एयर पोर्ट का नाम "स्वामी सहजानंद सरस्वती अंतरास्ट्रीय एयरपोर्ट" करने की मांग करने लगे है। इसी कड़ी में धनबाद के समाजसेवी आनन्द वर्धन ने देश हीत में बिहटा एयरपोर्ट की लड़ाई अपने कंधे पर ली और बिहार के राज्यपाल आरिफ मुहम्मद खान से मुलाकात कर एयरपोर्ट का नाम बदलने का प्रस्ताव रखा। श्री वर्धन की राज्यपाल के साथ यह मुलाकात अब बिहार में राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। एयरपोर्ट को लेकर स्थानीय लोगो का कहना है कि "बिहटा स्वामी जी की कर्मभूमि रही है, स्वामी जी ने यही से किसान आंदोलन की शुरुआत भी की थी। स्वामी जी सिर्फ एक संत नहीं अपितु स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक और किसान नेता भी रहे"। उनके नाम पर एयरपोर्ट का नाम होना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि और क्षेत्र वासियों के लिए गौरव की बात है।
एयरपोर्ट को लेकर प्रमुख समाजसेवी डॉ. मनिन्दर जैन (उद्योगपति एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष – श्री दिगंबर जैन महासमिति) और आनंद वर्धन (सदस्य श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट, श्री कल्कि धाम निर्माण समिति – कोर कमेटी) ने पटना स्थित राजभवन में महामहिम राज्यपाल से मिलकर स्थानीय लोगो के इस प्रस्ताव को रखा। दोनों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "हमने संयुक्त रूप से माननीय राज्यपाल महोदय के समक्ष यह महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखा कि प्रस्तावित बिहटा एयरपोर्ट का नामकरण महान स्वतंत्रता सेनानी एवं किसान-मज़दूर नेता स्वामी सहजानंद सरस्वती जी के नाम पर किया जाए। समाजसेवी आनन्द वर्धन ने कहा कि "स्वामी सहजानंद सरस्वती जी ने अपना संपूर्ण जीवन किसानों और वंचित समाज के उत्थान एवं स्वतंत्रता संग्राम के लिए समर्पित किया। उन्होंने बिहटा की पावन धरती से किसान आंदोलन की नींव रखी और अंग्रेज़ों के विरुद्ध संघर्ष को नई दिशा प्रदान की। उनका ऐतिहासिक ‘सिताराम आश्रम’ आज भी उनके त्याग और बलिदान का प्रतीक है। वही उद्योगपति और समाजसेवी डॉ. मनिन्दर जैन ने बताया कि "माननीय राज्यपाल श्री अरिफ़ मोहम्मद ख़ान जी ने हमारे इस प्रस्ताव को गंभीरता से सुना और यह आश्वासन दिया कि वे इसे आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष भी प्रस्तुत करेंगे। बातचीत के क्रम में समाजसेवीयो ने संयुक्त रूप से बताया कि "यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि हमें इस ऐतिहासिक मांग को रखने का अवसर मिला। यदि बिहटा एयरपोर्ट का नाम स्वामी सहजानंद सरस्वती अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा” रखा जाता है, तो यह न केवल बिहार बल्कि पूरे भारतवर्ष के लिए गौरव और सम्मान का विषय होगा।
 
कोयलांचल लाइव के लिए पटना से मुकेश कुमार की रिपोर्ट