Date: 11/09/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

अफीम की अवैध खेती के खिलाफ पुलिस ने चलाया प्री कल्टीवेशन ड्राइव की जागरूकता अभियान 

9/11/2025 4:30:09 PM IST

29
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit by umesh tiwary . 
 
Sraykela  : सरायकेला-खरसावाँ पुलिस द्वारा वर्तमान फ़सलीय वर्ष में जिलांतर्गत अफीम की अवैध खेती की संभावना को नगण्य करने हेतु प्री कल्टीवेशन ड्राइव चलाया जा रहा है।इस अभियान के दौरान जिला पुलिस द्वारा विभिन्न माध्यमों से अफीम की अवैध खेती की रोकथाम तथा वैकल्पिक कृषि को बढ़ावा देने हेतु आमजन को जागरूक किया जाएगा ।इस अभियान में कुचाई थाना, दलभंगा ओपी अंतर्गत ग्राम सियाडीह, गिलुआ एवं रोलाहातु के लोगों एवं रोलाहातु स्कूल में विद्यार्थियों को,खरसावां थाना अंतर्गत साप्ताहिक बाजार, खरसावां में,ईचागढ़ थाना अंतर्गत ग्रा० - टीकर में तथा चौका थाना अंतर्गत ग्राम बलीडीह में अफीम की अवैध खेती एवं विक्रय निषेध संबंधित विषय पर जागरूकता अभियान चलाया गया।अभियान के दौरान संबंधित थाना प्रभारी के द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को स्थानीय भाषा में अफीम के दुष्प्रभाव एवं संबंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई। इसके साथ ही स्थानीय ग्रामीणों को अफीम के स्थान पर वैकल्पिक खेती करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।उल्लेखनीय है कि सराइकेला-खरसावाँ पुलिस द्वारा जिला में विगत फसलीय वर्ष-2024-25 में कुल 678.96 एकड़ क्षेत्र में अफीम की अवैध खेती का विनष्टीकरण किया गया था । जिला के कुचाई,खरसावाँ,कांड्रा,चौका और ईचागढ़ थाना क्षेत्र अफीम की अवैध खेती से प्रभावित है । अभियान के दौरान जिला पुलिस द्वारा इन प्रभावित गाँवों में जागरूकता पर विशेष बल दिया जाएगा ।यह अभियान निरंतर जारी रहेगा ताकि ग्रामीणों के बीच वैकल्पिक खेती एवं पशुपालन तथा अन्य सरकारी योजनाओं के लाभ को सुदृढ़ रूप उपयोगी किया जा सके तथा अफीम की अवैध खेती पर पूर्णतया अंकुश लगाया जा सके । इस अभियान को अधिक प्रभावी बनाने हेतु एक विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई है जिसके तहत विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित करते हुये वृहत जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। पूर्व से चिन्हित प्रभावित क्षेत्रों में जागरूकता अभियान संचालित करना एवं विधिक जानकारी प्रदान करना। इस बात का व्यापक प्रचार-प्रसार करना कि आगामी फसलीय वर्ष में अवैध अफीम की खेती किये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
 
सरायकेला से कोयलांचल लाइव के लिए बसंत साहू की रिपोर्ट