Date: 10/12/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

चर्चित इंस्पेक्टर गणेश सिंह के जेजे में पोस्टिंग आर्थिक लाभ से हुई, सरकार को वित्तीय घाटे की प्रबल सम्भावना

10/22/2025 5:19:10 PM IST

581
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ranchi : पुलिस मुख्यालय में डीजीपी के साथ काम करने वाला एक चर्चित इंस्पेक्टर की पोस्टिंग को लेकर अब कई सवाल खड़े होने लगे है। लोग ये जानने की कोशिश में है की अब उनकी पोस्टिंग कहाँ है ? पुलिस मुख्यालय में, डीजीपी के एनजीओ में या झारखण्ड जगुआर में या एसीबी में , आज हम गणेश की पोस्टिंग को लेकर और उनके जन्मतिथि को लेकर कई रोचक पहलु आपके सामने रखने जा रहे है। ज्ञात हो की सरकार ने 18 सितम्बर 2025 को डीजीपी अनुराग गुप्ता से एसीपी का प्रभार वापस ले लिया।  ठीक उसके दूसरे दिन यानि 19 सितम्बर को डीजीपी ने एक आदेश जारी कर गणेश सिंह का तबादला झारखण्ड जैगुआर में कर दिया, लेकिन गणेश सिंह ने अभी तक विरमित नहीं किये गए है।  तकनिकी पहलु यह है की इंस्पेक्टर गणेश सिंह एसीबी में पदस्थापित है डीजीपी की हैसियत से अनुराग गुप्ता उनकी प्रतिनियुक्ति तो कर सकते है लेकिन तबादला करने में पेंच है।  नियम के अनुसार एसीबी में किसी को हटाने या किसी को पदस्थापित करने के लिए एसीबी प्रमुख की सहमति जरुरी होती है। झारखण्ड जगुआर में गणेश सिंह के तबादले को लेकर अभी भी एक पेंच है ,सरकार के वरीयता सूचि के मुताबिक गणेश की उम्र 08 -04-1969 है।  झारखण्ड जगुआर के मुताबिक यह उम्र फेल कर चूका है, क्यूंकि जेजे का गठन नक्सलियों से लड़ने के लिए किया गया था, ताकि जेजे में रहने वाले पुलिसकर्मी शारीरिक रूप से फिट हो और उनकी उम्र ज्यादा मेहनत करने लायक हो।  ऐसे में गणेश की पोस्टिंग जेजे में 45 की उम्र पार कर चुकी है। यानि वे 56 साल के हो चुके है। यह सवाल भी अब लोगो की फ़िज़ाओं में प्रश्न बनकर तैर रहा है। उल्लेखनीय है की जेजे में वेतन अन्य जिलों की अपेक्षा डेढ़ गुना मिलता है संभावनाएं यह जताई जा रही की आर्थिक दृष्टिकोण से उन्हें लाभ पहुंचने के लिए किया गया है जिससे सरकार को वित्तीय हानि होने से कोई इंकार नहीं कर सकता है चुकी ये गणेश कुमार उम्र के अंतिम पड़ाव में है। 
 
रांची से कोयलांचल लाइव के लिए एन तिवारी की रिपोर्ट