Date: 09/12/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जमीनी विवाद में दो पक्षों की बिच मारपीट,पति-पत्नी गंभीर रूप से जख्मी

12/5/2025 11:34:33 AM IST

53
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Aurangabad : जम्होर थाना क्षेत्र के कझवां गांव में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में दूसरे पक्ष ने भी अपना बयान जारी किया है. दूसरे पक्ष से पति-पत्नी जख्मी हो गए है. जख्मियों में उक्त गांव निवासी संजय कुमार व पत्नी डॉली कुमारी शामिल है. गुरुवार की दोपहर सदर अस्पताल में इलाज के दौरान संजय ने बताया कि उसके अपने जमीन से पड़ोसी द्वारा धान काटकर ले जाया जा रहा था. जब संजय ने मना किया तो सभी लोग लोहे की रॉड, लाठी-डंडे से लैश होकर पहुंचे और जान करने की नियत से गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया, जिससे दोनों पति-पत्नी जख्मी हो गए. वैसे अजय की पत्नी डॉली देवी ने मारपीट के दौरान पहले पक्ष वालों पर गले से सोने की चेन की छिनतई का भी आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि मारपीट के दौरान डायल 112 के पुलिसकर्मियों को भी सूचना दिया गया था, लेकिन जब पुलिस आने में देरी की तो दोनों पति-पत्नी जान बचाकर वहां से भाग गए. इसके बाद इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहाल दोनों पति-पत्नी का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. जम्होर थानाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
 
औरंगाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए रुपेश कुमार की  रिपोर्ट