Date: 10/12/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

ASI ने जहर खाकर किया खुदकुशी,पुलिस विभाग सदमा में 

12/9/2025 12:15:45 PM IST

63
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Gaya Ji : गयाजी के रामपुर थाना में पोस्टेड ASI अपने ही सरकारी आवास में सल्फास खा लिया जहां आनन-फानन ने पुलिस के जवानों ने उसे मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया जहां कुछ ही घंटे के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई,मृतक ASI अमरेंद्र कुमार यादव थे जो पूर्णिया जिले के बरहरा कोठी थाना क्षेत्र के ओलह गांव के रहने वाले थे, बताया जाता है कि वह कुछ दिनों से बीमार थे लेकिन बीमारी क्या थी किसी को पता नहीं था। फिलहाल पुलिस शव को मगध मेडिकल के शीतगृह में रखा गया है और उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है सुबह तक उनके परिजन पहुंचेंगे, वही इस घटना के बाद रामपुर थाना के सभी पुलिसकर्मी भी सदमे में है। पुलिसकर्मियों का कहना है कि वह एक मिलनसार व्यक्ति थे और हर काम में आगे रहते थे लेकिन अचानक उन्होंने जहर क्यों खाया यह अभी स्पष्ट जानकारी नहीं हो पाया है। 
बताया जाता है कि शाम में उन्होंने ड्यूटी के बाद अपने कमरे में चले गए थे जिसके बाद वह सल्फास खाएं सल्फास खाने के बाद वह किसी अपने साथी को फोन कर के जहर खाने की बात बताया, जिसके बाद पुलिस जवान वहां कमरे में पहुंचे और आनन फानन में उसे इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया है जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। 
 
गया जी से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट