Date: 30/12/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गोपेश कुंभकार ने जरूरतमंद लोगो के बीच बांटी कम्बल 
 

12/30/2025 1:09:43 PM IST

18
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
jamtada : बढ़ती ठंड से लगातार असहाय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कड़ाके की ठंड से राहत दिलाने के लिए नगर परिषद की ओर से सराहनीय पहल की गई। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गोपेश कुंभकार ने कर्मियों के साथ देर शाम नगर परिषद क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान ठंड से सबसे अधिक प्रभावित असहाय और जरूरतमंद लोगों की पहचान कर उन्हें कंबल वितरित किए गए। भ्रमण के क्रम में टीम ने कांगोई क्षेत्र एवं चित्तरंजन रेल स्टेशन परिसर का दौरा किया, जहां खुले आसमान के नीचे जीवन यापन कर रहे कई बेसहारा लोग कड़ाके की ठंड में ठिठुरते नजर आए। नगर परिषद की टीम ने ऐसे लोगों के बीच पहुंचकर कंबल बांटे और उन्हें ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतने की अपील भी की।कार्यपालक पदाधिकारी गोपेश कुंभकार ने बताया कि शीतलहर को देखते हुए नगर परिषद द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है और जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाने का प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में किसी भी व्यक्ति को बेसहारा नहीं छोड़ा जाएगा और आगे भी कंबल वितरण का कार्य जारी रहेगा।कंबल पाकर असहाय लोगों के चेहरे पर राहत और संतोष साफ झलक रहा था। स्थानीय लोगों ने नगर परिषद की इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया। नगर परिषद की यह पहल ठंड के मौसम में जरूरतमंदों के लिए एक बड़ी राहत साबित हो रही है।
 
जामताड़ा से कोयलांचल लाइव के लिए निशिकांत मिस्त्री की रिपोर्ट