Date: 09/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

Russia-Ukraine War: जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा का निर्देश- यूक्रेन का समर्थन और रूस के खिलाफ प्रतिबंध बरकरार 

24-08-2022

7372
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited by -Doli Kumari 
 
टोक्‍यो :यूक्रेन में रूस का विशेष सैन्‍य अभियान जारी है और यहां सिलसिलेवार हमलों का क्रम भी बना हुआ है। ऐसे में रूस को सबक सिखाने के लिए पश्चिमी देशों ने मॉस्‍को के खिलाफ कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए हैं। इसमें जापान भी शामिल है। इस बीच, जापान के वित्त मंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक की और जी-7 समूह में शामिल देशों के साथ समन्वय रखते हुए यूक्रेन का समर्थन करते रहने और रूस के खिलाफ प्रतिबंध जारी रखने सहित राजनयिक प्रतिक्रिया देते रहने का निर्देश दिया।देश के वित्‍त मंत्री शुनिची सुजुकी ने पत्रकारों को बताया, ''हम जी-7 समूह में शामिल देशों के साथ जुटकर काम करते रहना जारी रखेंगे। प्रधानमंत्री का निर्देश अंतर्राष्‍ट्रीय समुदायों के अनुरूप होगा और कार्रवाई भी इसी के अनुरूप की जाएगी।'' सुजुकी ने कहा कि हालांकि, इस दौरान मंत्रियों ने लगाए जाने वाले किसी नए प्रतिबंध की बात नहीं की।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क