Date: 10/08/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

दुनिया का पहला मामला, एक साथ हो गया मंकीपॉक्स, कोविड19 और HIV संक्रमण
 

25-08-2022

7427
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited by -Doli Kumari
 
इटली :यह सुनकार आप हैरान-परेशान हो सकते हैं कि इटली का एक शख्स एक ही समय में कोविड 19,मंकीपॉक्स और एचआईवी, तीनों से ही संक्रमित पाया गया है। गले में खराश,सिरदर्द,थकावट,बुखार और जलन की शिकायत के बाद टेस्ट में यह बात सामने आई। यह दुनिया का पहले ज्ञात मामला है, जब कोई शख्स इन तीनों बीमारियों से एक साथ संक्रमित पाया गया हो। 'जर्नल ऑफ इन्फेक्शन' में छपी रिपोर्ट में इस शख्स का नाम नहीं बताया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, वह शख्स 5 दिनों के ट्रिप पर स्पेन गया था और वहां से लौटने के 9 दिनों बाद उसमें ये सारे लक्षण दिखने लगे। लक्षणों के तीसरे दिन शख्स के कोविड 19 से संक्रमित होने की पुष्टि हो गई।उसके चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों में चकत्ते के बाद दाने भी आ गए। उसके बाद उसे संक्रमण रोग विभाग में रेफर कर दिया गया।कोविड 19 और मंकीपॉक्स से रिकवर होने के बाद उन्हें अस्पताल से  डिस्चार्ज कर दिया गया था। अब एचआईवी संक्रमण का इलाज होना है।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क