Date: 10/08/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पाकिस्‍तान में बाढ़ से प्रभावित 6 लाख लोग विभिन्‍न बीमारियों की चपेट में आए, आकड़े चौकाने वाला 

05-09-2022

7432
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
इस्‍लामाबाद :पाकिस्‍तान में बाढ़ के साथ अब हालात और खराब हो रहे हैं। अब बाढ़ प्रभावित इलाकों में संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है। देश भर में 6.60 लाख से अधिक लोग इस बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। ये आंकड़े जुलाई से सितंबर के बीच के हैं। पाकिस्‍तान सरकार के आंकड़े बताते हैं कि 149551 लोग डायरिया और 142739 स्किन रिलेटेड बीमारी से जूझ रहे हैं। इतना ही नहीं, 132485 लोग सांस की बीमारी, करीब 50 हजार लोग मलेरिया से जूझ रहे हैं। यूनाइटेड नेशनल पापुलेशन फंड (UNFPA) की रिपोर्ट बताती है कि देशभर के बाढ़ प्रभावित इलाकों में करीब 6.50 लाख महिलाएं गर्भवती हैं, जिनमें से 73 हजार महिलाओं की डिलीवरी इस माह हो जाएगी। यूएन की की रिपोर्ट में कहा गया है कि इन इलाकों में जल्‍द ही बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं की जरूरत है। साथ ही पाकिस्‍तान में लिंग आधारित हिंसा में हुई बढ़ोतरी पर भी चिंता जाहिर की है।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क