Date: 09/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पाकिस्तान में बाढ़ के बाद बीमारियों का कहर :''हमें मदद की जरूरत है'' -शहबाज शरीफ

22-09-2022

7377
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited by -Doli Kumari 
 
पाकिस्तान:पाकिस्तान में आई विनाशकारी बाढ़ के कारण जल जनित बीमारियों से लोगों की मौत का आकड़ा बढ़ता जा रहा है। बाढ़ के कारण हैजा, डायरिया, त्वचा की एलर्जी, मलेरिया, डेंगू बुखार और पेचिश जैसी बीमारियों ने मरने वालों की संख्या में इजाफा किया है। इससे अब तक 1500 लोग मारे गए है और 3.3 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं। इस स्थिति से निपटने के लिए अब पाकिस्तान को फौरन मदद की सख्त जरूरत है। बाढ़ के कारण देश का लगभग एक तिहाई हिस्सा जलमग्न हो गया है। जिसको लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने  न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में कहा की ''हमें मदद की जरूरत है. हमें बच्चों के लिए भोजन और दवाएं चाहिए।"इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन से भी मुलाकात की और समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक उन्होंने इस मुश्किल घड़ी में पाकिस्तान की हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया है। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क