Date: 22/05/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 भीषण सड़क हादसा :मजदूरों से भरी पिकअप वैन पलटी, 30 से अधिक घायल

5/11/2025 5:55:49 PM IST

71
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : तोपचांची थाना क्षेत्र के लेदाटाड़, एनएच-19 पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 30 से अधिक मजदूर घायल हो गए। ये सभी मजदूर गिरिडीह जिले के धावाटाड़, पीरटांड़ और डुमरी क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मजदूरों को लेकर जा रही एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के वक्त वैन में करीब 40 से 45 लोग सवार थे, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं।अवैध खदानों में काम करने जा रहे थे मजदूर, मजदूरों में से एक ने बताया कि वे सभी धनबाद के कतरास इलाके में अवैध कोयला खदानों में खनन कार्य के लिए जा रहे थे। यह प्रतिदिन की तरह एक सामान्य यात्रा थी, जिसमें मजदूर पिकअप वैन के सहारे अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं। आज लेदाटाड़ के पास अचानक वैन का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे पलट गई।दुर्घटना की आवाज सुनकर आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद की। तुरंत एंबुलेंस बुलाई गई और सभी घायलों को तोपचांची सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में घायलों के पहुंचने से अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद 20 गंभीर रूप से घायलों को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SNMMCH), धनबाद रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि कई मजदूरों को सिर, रीढ़ और हाथ-पैर में गंभीर चोटें आई हैं।घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि चालक तेज गति से वाहन चला रहा था और कई बार झटके लगने की शिकायत भी मजदूरों ने की थी। पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश जारी है। 
 
अवैध खनन पर फिर उठे सवाल : 
 
इस हादसे ने एक बार फिर से अवैध खनन और उसमें काम करने वाले मजदूरों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रतिदिन गिरिडीह से दर्जनों मजदूर ऐसे ही पिकअप वाहनों के सहारे कतरास पहुंचते हैं और जान जोखिम में डालकर अवैध खदानों में काम करते हैं।
 
 
संजना सिंह  कोयलांचल लाइव डेस्क