Date: 22/05/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

होटल के एक कमरे से पंखे से लटकी मिली महिला का शव 

5/12/2025 3:20:18 PM IST

88
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur :जमशेदपुर के आमबागान में एक होटल के एक कमरे से पंखे लटकी एक महिला के शव को पुलिस ने बरामद किया। प्रथम दृष्ट्या में पुलिस को यह आत्महत्या का मामला दिखाई पड़ता है। मगर होटल के उस रुम से आपत्ति जनक समान मिले है जैसे शराब की बोतले जिस कारण पुलिस अपनी जांच की सुई और अन्य बिंदुओं पर रख जांच में जुटी है ।हालांकि उस कमरे में और एक महिला भी रात में रुकी थी और उसी रुम के सामने दूसरे रुम में दो अन्य लोग भी रुके थे जिनको पुलिस पूछताछ के लिए अपने हिरासत में ली है । वही पुलिस के अनुसार कई बाते सामने आ रही है ।  जहा जानकारियां इक्कठी की जा रही है कि आखिर ये लोग कौन है और ये मृत महिला कौन है ? इनका  आपस में कोई संबंध है क्या ? 
 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल के लिए मोहम्मद अकबर की रिपोर्ट