Date: 09/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ ट्रेड यूनियन ने किया चक्का जाम 

7/9/2025 11:20:30 AM IST

34
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By Sanjana Singh 
Jamshedpur :देश भर में आज 10 ट्रेड यूनियन हड़ताल पर है  वैसे इस हड़ताल का मुख्य कारण मजदूर की समस्या है ट्रेड यूनियन के नेता राकेश्वर पांडे ने सरकार पर मजदूर विरोधी काम करने का आरोप लगाया है.इनका आरोप है की केंद्र सरकार कंपनियों में ठेका प्रथा लागू कर रही है. जिससे मजदूरों को नुकसान हो रहा है  मजदूरों को वेतन नहीं मिल रहा है जो सरकार के तरफ से न्यूनतम मजदूरी है वह कंपनी नहीं दे रही है.ऐसे में सरकार के मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ आज देश भर के 10 ट्रेड यूनियनों ने हड़ताल का ऐलान किया है. और आज इसका असर आदित्यपुर स्माल इंडस्ट्रीज सहित टाटा की कंपनी में देखने को मिला.भारी बारिश के बीच ट्रेड यूनियन के नेता और मजदूर हाथ में तख्ती और बैनर पोस्टर लिए सड़क पर निकले बारिश से बचने के लिए छाता और दूसरे हाथ में तख्ती नजर आई. और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जबकि एशिया का सबसे बड़ा स्माल इंडस्ट्रीज आदित्यपुर है लगभग 4500 कंपनियां है लेकिन इन कंपनियों में भी आज इस हड़ताल का असर देखा गया  .
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद अकबर की रिपोर्ट