Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

5 साल में 8000% तक का रिटर्न, इन मल्टीबैगर स्टॉक्स ने निवेशकों को किया मालामाल

9/8/2025 12:07:21 PM IST

138
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Saba Afrin 
 
Multibagger Stocks: शेयर बाजार में उठापटक मची ही रहती है. ग्लोबल टेंशन के बीच में बाजार कभी हरे निशान में रहता है कभी लाल हो जाता है. लेकिन, मार्केट के इसी वोलाटाइल माहौल में कुछ कंपनियां ऐसी होती हैं, जो निवेशकों की झोली कर देती हैं. कम समय में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देती हैं. आइए आपको हम कुछ ऐसे ही शेयरों के बारे में बताते हैं इन्होंने महज 5 सालों में निवेशकों को 8000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। । 
 
ग्लोबल टेंशन के बीच में भारतीय बाजार भी कभी एकाएक भाग जा रहा है, तो किसी दिन एक दम से धड़ाम हो जा रहा है. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज दलाल स्ट्रीट हरा दिखाई दे रहा है. सेंसेक्स खबर लिखे जाने तक आज 8 सितंबर 2025 को 137 अंकों की तेजी के साथ 80,847.05 पर ट्रेड कर रहा है। 
 
पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट लिमिटेड
यह कंपनी इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज के सेक्टर में काम करती है. इसने अपने निवेशकों को पांच सालों में शानदार रिटर्न दिया है. इस कंपनी के शेयर आज से पांच साल पहले करीब 6.25 रुपये पर था. जो कि करीब 8,773.60 फीसदी की तेजी के साथ 554.60 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। 
 
Websol Energy System Ltd
वहीं, दूसरी ओर वेबसॉल एनर्जी सिस्टम लिमिटेड ने भी निवेशकों को बढ़िया रिटर्न दिया है. पांच सालों में इस कंपनी ने अपने इंवेस्टर्स की झोली भर दी. पांच से पहले 11 सितंबर 2020 को इस कंपनी के शेयर करीब 20 रुपये पर थे. लेकिन, आज करीब-करीब 5 साल के बाद स्टॉक 6,341.19 फीसदी की तेजी के साथ 1,297.90 रुपये पर आ गए हैं। 
 
Kernex माइक्रोसिस्टम्स (इंडिया) लिमिटेड
इसी बीच करनेक्स माइक्रोसिस्टम्स इंडिया लिमिटेड के शेयरों ने भी निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है. पांच साल पहले इस कंपनी के स्टॉक करीब 18.15 रुपये पर थे, जो कि अभी 6,107.16 फीसदी की तेजी के साथ 1,126.60 रुपये पर आ गए हैं. यह कंपनी देश में रेलवे के साथ-साथ अन्य कई ट्रांसपोर्टेशन से जुड़ी कंपनियों के लिए सेफ्टी फीचर डिजाइन करती है। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क