Date: 10/12/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

छठ पर्व को लेकर विधायक रागिनी ने उपायुक्त से की घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा की अपील 

10/17/2025 4:42:12 PM IST

87
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : झरिया विधान सभा क्षेत्र में छठ पर्व के अवसर पर जलाशयों और दामोदर नदी तट के छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए झरिया विधायक रागिनी ने उपायुक्त को लिखा है। पत्र के माध्यम से अनुरोध किया गया है कि सभी प्रमुख घाटों और जलाशयों की सफाई, प्रकाश एवं विद्युत व्यवस्था, सुरक्षा और यातायात प्रबंधन, स्वास्थ्य एवं आपात सुविधा, अग्निशमन और पटाखा सुरक्षा छठ पूजा से पहले पूरी तरह सुनिश्चित की जाए।पत्र में यह बताया गया है कि अधिकांश घाटों पर कचरा और गंदगी जमा है, जबकि जलाशयों में जलकुंभी की अधिकता के कारण पानी दूषित हो चुका है। ऐसे हालात में श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना के दौरान असुविधा हो सकती है।अधिकारियों से आग्रह किया गया है कि जनहित और धार्मिक आस्था को ध्यान में रखते हुए, छठ पर्व से पहले सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को पूर्ण किया जाए, ताकि श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुव्यवस्थित पूजा का अवसर मिल सके।प्रतिलिपि में अनुमंडल पदाधिकारी, नगर आयुक्त और झरिया एवं सिन्द्री अंचल के नगर प्रबंधकों को भी जानकारी भेजी गई है।
 
 
संजना सिंह कोयलांचल लाइव डेस्क