Date: 10/12/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पूर्व आईएएस सहित डॉक्टर और जीप अध्यक्ष लड़ रहे चुनाव 

11/4/2025 12:48:42 PM IST

62
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Munger : मुंगेर जिला अंतर्गत तीन विधान सभा तारापुर, मुंगेर और जमालपुर में जहां जदयू, भाजपा, राजद, आदि पार्टियों के प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा है। वहीँ जनसुराज जो एक तीसरा विकल्प के रूप में मतदाताओं के पास उभर के सामने आया है। उसने भी जनता तक पहुंचने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे है। हम बताते चले कि इस बार जनसुराज ने जहां जमालपुर विधान सभा के लिए रिटायर्ड आईएएस ललन यादव को मैदान में उतारा, तो तारापुर से पेशे से डॉक्टर संतोष को टिकट दिया। वहीं मुंगेर से जिला परिषद सदस्य संजय सिंह को चुनाव में उतारा है। अब तीनों प्रत्याशी अपने अपने विधान सभा क्षेत्र में अन्य पार्टियों की तरह ही पूरा जोर लगाए हुए है। चाहे जनता के बीच जन संपर्क अभियान हो, बाइक रैली हो , लोगों से संवाद हो या डोर टू डोर कैंपेनिंग हो। जनसुराज के ये प्रत्याशी हर तरह से जनता के बीच अपनी पकड़ बनाने के हथकंडे अपना रहे है। अब देखने वाली बात यह होगी क्या जनता इन पर भरोसा कर पाती है या अभी भी पार्टी लाइन पर ही अपना प्रत्याशी को चुनेगी।
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मो . इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट