Date: 15/05/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

झा शि न्यायधीकरण ( प्रथम संसोधन ) पर जिला एवं विद्यालय स्तरीय शुल्क कमिटी गठन की मांग अभिभावक महासंघ ने की 

4/4/2025 4:41:24 PM IST

101
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : झारखण्ड शिक्षा न्यायधीकरण ( प्रथम संसोधन ) अधिनियम 2017 के आलोक मे जिला एवं विद्यालय स्तरीय शुल्क कमिटी  का गठन अविलम्ब करने सहित कई अन्य मुद्दों को लेकर  झारखण्ड अभिभावक महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त एवं  ए डी एम (लॉ अंड ऑर्डर ) से मिला और उन्हें आशय से संबंधित ज्ञापन दिया। ज्ञापन मे नए सत्र मे निजी विद्यालय केवल मासिक शैक्षणिक शुल्क ही ले । री एडमिशन फीस को अन्य नाम यानी एनुअल फीस या बिल्डिंग डेवलपमेंट चार्ज या कंस्ट्रक्शंस चार्ज या किसी और भी अन्य से न ले। झारखण्ड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का भी री एडमिशन को लेकर पिछले दिनों एक बयान आया है ,जिसमे री एडमिशन लेने वाले स्कूलों पर ढाई लाख फाइन रखने की बात कही गयी है। पप्पू सिंह ने कहा कि शिक्षा मंत्री के आदेशों  का अनुपालन करवाना अब जिला शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन का दयातिव बनता है । ऐसा नही होने पर अभिभावक महासंघ चरणबद्ध आंदोलन की राह पकड़ेगा। अभिभावकों मे री एडमिशन को लेकर बहुत आक्रोश है । स्कूल प्रबंधक द्वारा चिन्हित बुक स्टोर एवं स्कूल यूनिफार्म हाउस द्वारा मिलीभगत से किताब कॉपी और यूनिफार्म खरीदने के लिए ये शिक्षा माफिया लोग अपवित्र गठबंधन बनाकर अभिभावकों को लूट रहे है । इसपर अविलम्ब प्रशासन नकेल कसे। ए डी एम महोदय ने उचित कार्यवाई करने के लिए सात दिनों का वक्त लिया है । 
 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क