Date: 15/05/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मॉब लिंचिंग मामले में जांच करने बोकारो
पहुंचीअल्पसंख्यक आयोग की टीम

5/14/2025 9:44:27 PM IST

38
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Bokaro: झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम एवं प्रणेश सोलामन, सदस्य बरकत अली एवं इकरारूल हसन आज बोकारो पहुंचे।  आयोग पिछले दिनों जिले के बेरमो अनुमंडल अंतर्गत पेंक नारायणपुर में एक व्यक्ति के पीट – पीटकर मार डालने के मामले की जांच करने पहुंचे थे। आयोग ने मृतक के परिजनों और ग्रामीणों से मुलाकात की। इसके बाद आयोग की टीम ने जिला परिसदन में अधिकारियों संग एक  बैठक की।बैठक में बोकारो उपायुक्त   विजया जाधव, पुलिस अधीक्षक  मनोज स्वर्गियारी, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, एसडीपीओ  बी एन सिंह,सहित संबंधित बीडीओ, सीओ,  और पुलिस निरीक्षक,थाना प्रभारी  भी उपस्थित रहे। बैठक में आयोग ने सबसे पहले घटनाक्रम की जानकारी अधिकारियों से ली। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में अब तक कुल चार लोगों की गिरफ्तारी की गई है, वायरल वीडियो के माध्यम से और 03 लोगों को पुलिस ने चिन्हित किया है, जिनकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है। जिला प्रशासन की कारवाई पर आयोग ने संतोष जहीर किया। इसके बाद आयोग ने मृतक के मां को प्रावधान के अनुरूप मुआवजा राशि भुगतान के दिशा में पहल करने एवं मामले की सुनवाई को लेकर मुफ्त न्यायिक सहायता पीड़ित परिजन को मुहैया कराने को कहा है। साथ ही, नोडल पदाधिकारी को नियमित गाँव में बैठक करने की बात कहीं।
 बैठक के बाद बोकारो परिसदन में उपाध्यक्ष एवं सदस्य  ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार एवं आयोग मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर काफी संवेदनशील है। इस तरह की घटना पर अंकुश लगें इसकी पुनरावृति नहीं हो। इस दिशा में कार्य किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने मामले में सख्ती से निपटते हुए कार्रवाई की है, कुछ आरोपितों की गिरफ्तारी की गई है, कुछ आरोपितों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई किया जा रहा है। मामले में किसी भी दोषी को बक्शा नहीं जाएगा। 
इससे पूर्व, डीसी और एसपी ने बोकारो परिसदन में आयोग के  उपाध्यक्ष को गुलदस्ता देकर स्वागत किया। 
 
बोकारो से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज शर्मा की रिपोर्ट