Date: 15/05/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

10वीं एवं 12वीं के रिजल्ट में गोल के छात्र छात्राओं की रही जोरदार प्रदर्शन  
 

5/14/2025 4:02:43 PM IST

44
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  :  सीबीएसई द्वारा जारी बोर्ड के परिक्षा के रिजल्ट में गोल के  छात्र छात्राओं  ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पुनः साबित कर दिखाया कि कोयलांचल में छात्रों में बड़ी प्रतिभा है। अगर छात्र अनुशासित होकर सही दिशानिर्देश में स्मार्ट वर्क करते चलें, तो फिर साधारण छात्र भी असाधारण सफलता हासिल करते हैं।
 
 
विदित हो कि 10वीं में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कृष्णा कुमार गोल धनबाद के टॉपर बने जबकि हर्षिता मिश्रा 94 प्रतिशत, दीपक कुमार 91 प्रतिशत, राजवीर 90 प्रतिशत, चिराग 90 प्रतिशत, दर्श 90 प्रतिशत, प्रतिक्षा 85 प्रतिशत, इच्छा 85 प्रतिशत, मार्क्स लाकर अपने मां पिता के साथ ही अपनी शिक्षकों एवं संस्थान को गौरवान्वित किया।
 
 
 
12वीं में 94.8 प्रतिशत लाने वाली श्रेया दास, आकृति कुमारी 94.6 प्रतिशत, शिवम कुमार 93.4 प्रतिशत एवं राजनन्दनी 90 प्रतिशत मार्क्स के साथ ही नीट में भी अच्छे स्कोर में सफल होने की उम्मीदें जताई। वहीं 83.8 प्रतिशत नितीश एवं 83.6 प्रतिशत मार्क्स लाने वाले गौरव ने बताया कि जे.ई. मेन में भी हम दो सहोदर भाईयों का मार्क्स क्रमशः 97.25 प्रतिशत एवं 94.95 परसेंटाइल है। जबकि गोल से बहुत से छात्रों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा मार्क्स लाकर गोल की गरिमा बढ़ाई है। सभी छात्रों ने गोल के क्लासेस, स्टडी मैटेरियल्स, टेस्ट सीरीज के साथ ही यहाँ के प्रतियोगी माहौल और समयानुसार दिये गये गाइड-लाइन की सराहना की।
 
 
गोल धनबाद, केन्द्र निदेशक संजय आनंद ने सभी सफल छात्रों को सफल भविष्य की शुभकामनाएँ दी एवं योग्य छात्रों को प्रतिभा के आधार पर 100 प्रतिशत छात्रवृति देने की बात कही।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क