*कोयलांचल लाइव एक्सक्लूसिव * धनबाद :- जय माँ गायत्री इंटरप्राइसेज धनबाद और शर्मा एंड सांस कॉर्पोरेशन धनबाद ने आशीष रूंगटा पर 75 लाख रुपये बकाया के आरोप में धनबाद पुलिस ने कोलकाता पुलिस के सहयोग से रूंगटा के कोलकाता स्थित मिडिल टाउन केमिक स्ट्रेट कार्यालय से रूंगटा एव क्रय प्रबंधक आमिर मल्लिक को गिरफ्तार किया ।हम आपको बता दे कि आशीष रूंगटा ने जय गायत्री इंटर प्राइसेस के संचालन कर्ता रोहित शर्मा से जनवरी 2021 मे 700 टन पर्लकोक की खरीदारी की थी श्री शर्मा ने आशीष रूंगटा के कम्पनी मेसर्स मेटल्ससील प्राइवेट लिमिटेड को बेचा था .जिसके एवज़ में रूंगटा के कम्पनी ने भुगतान नहीं किया .जिसके बाद शर्मा ने कानून का सहारा लिया और रूंगटा गि'रफ्तार किया . हम आपको पल पल की न्यूज देते रहेंगे बने रहे कोयलांचल लाइव के साथ ।
ब्यूरो रिपोर्ट कोयलांचल लाइव डेस्क
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़